Madhya Pradesh Public Service Commission

Dynamic Info Board(Updated Regularly)


MPPSC 2019
“प्रीलिम्स के बाद अब क्या करें”


आपके सैकड़ों सवालों के 6 जवाब

1. अगर आपका स्कोर हर आंसर शीट के हिसाब से 70 से ऊपर है तो आपको तुरंत मेंस की तैयारी शुरू कर देना चाहिए

2. अगर आपका स्कोर 70 से कम है तो आपको जुलाई में होने वाली 2020 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए

3. 2020 की तैयारी के लिए अभी से मेंस की कोई कोचिंग ज्वाइन ना करें. ना ही राइटिंग प्रैक्टिस/टेस्ट सीरीज के लिए पागल हों

4. 2020 का नया सिलेबस व 2019 का प्रीलिम्स पेपर ये क्लियर संकेत दे रहा है कि अब आपको हर कोर सब्जेक्ट बिलकुल UPSC के लेवल पर जाकर पढ़ना होगा

5. इसलिए अगले 4 महीने में हर सब्जेक्ट को पहले स्तरीय किताबों से विस्तार से पढ़ लीजिये...ताकि नए पैटर्न के प्रीलिम्स व मेंस के लिए आपका कंटेंट एक बार में तैयार हो जाये फिर उसके बाद उस कंटेंट को प्रीलिम्स या मेंस का रूप देने में 1 महीने से ज्यादा नहीं लगेगा

6. हो सके तो इस साल का UPSC एग्जाम भी दें,और उसके लिए जमकर तैयारी करें. क्योंकि अब UPSC प्रीलिम्स की तैयारी से आपका MPPSC प्रीलिम्स व मेंस दोनों आसानी से निकल जाएंगे.

“सार”
70 से ऊपर हैं तो - ताबड़तोड़ मेंस की तैयारी करो
70 से कम हैं तो - बिलकुल नए तरीके से 2020 की तैयारी शुरू करो